
हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू के मध्येनजर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एआर मार्ट की कपड़ों की दुकान खुली पायी। यहां रवि अरोड़ा पुत्र अमरनाथ निवासी बहादराबाद व ग्राम भारापुर भौरी में महमूद पुत्र अहमद, बालचंद पुत्र रामकिशन निवासीगण भोरी एवं बाबर पुत्र हसन निवासी बढेरी राजपूतान की दुकानें खुली हुई थी। पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन में सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत