case-filed-against-traders-should-be-returned-deshwal
case-filed-against-traders-should-be-returned-deshwal

व्यापारियों पर दर्ज केस हों वापसः देशवाल

हरिद्वार, 11 मई (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कोरोना काल में व्यापारी वर्ग के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने व उनको आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की। देशवाल ने कहा कि पिछले 13 महीने से कोरोना काल में कांवड़ मेला, कुम्भ मेला व अन्य त्यौहार जिनसे व्यपारियों का घर चलता है वह नहीं हो पाए। इस कारण व्यापारी व्यापार न हो पाने की वजह से बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले ही से बिजली, पानी, स्कूल फीस व दुकान का किराया सबका भुगतान भी उसको करना पड़ रहा है। राजीव देशवाल ने कहा कि सरकार को अपना फर्ज निभाते हुए प्रदेश की रीढ़ कहे जाने वाले व्यापारी को मदद कर आर्थिक सहायता के रूप में राहत प्रदान करे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in