careless-traffic-policeman-suspended
careless-traffic-policeman-suspended

लापरवाह यातायात पुलिसकर्मी निलंबित

देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। यातायात निदेशक केवल खुराना सेवाओं के मामले में सख्ती बरत रहे हैं। उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित व लापरवाह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यातायात पुलिस के साथ कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। यातायात निदेशक केवल खुराना राज्य में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रयासरत हैं। गुरुवार को सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। यातायात निदेशक द्वारा देहरादून के यातायात कर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण कराया गया, जिसमें ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी या अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये या फिर ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते हुए नजर आए। जिन्हें निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यातायात निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार उनि (विश्रे) अनूप सिंह आराघर टी जंक्शन से फव्वारा चौक तक, उनि(विश्रे)द्वारिका प्रसाद, रिस्पना से विधानसभा, हेकां लक्ष्मण सिंह प्रिंस चौक से दून चौक, कानि. नापु राजपाल सीएम आवास गेट, कानि. भरत सिंह लार्ड वैंकटेश कट, का. रणदीप कुमार ऑरियेण्ट चौक, कानि. त्रिलोक आईजी कट पर तैनात थे, जिन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी जनपदों को निर्देशित किया गया है कि जनपदों में नियुत्तद यातायातकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंटों में उपस्थित रहकर ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। यातायात निदेशालय द्वारा दिए जा रहे निर्देशों को गम्भीरता से लेते हुए इनका कड़ाई से पालन करेंगे। यातायात निदेशालय द्वारा सीसीटीवी, व्हाटसएप वीडीयो, स्वयं या अपने अधीनस्थों के द्वारा कभी भी औचक निरीक्षण कराया जा सकता है। यातायात निदेशक का कहना है कि इसी तरह की लापरवाही से कोई भी कर्मी ड्यूटी पर अनुपस्थित या ड्यूटी को ठीक से नहीं करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in