campaign-to-establish-125-million-shivling-for-world-peace
campaign-to-establish-125-million-shivling-for-world-peace

विश्व शांति को सवा सौ करोड़ शिवलिंग स्थापना का अभियान

हरिद्वार, 11 अप्रैल (हि.स.)। महाकुम्भ में चंडीघाट के पास स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन विश्व शांति के लिए सवा करोड़ शिवलिंग स्थापना का अनोखा अभियान चला रहा है। मिशन से जुड़े देशभर के श्रद्धालु शिवलिंगों के निर्माण में जुटे हैं। यह सिलसिला सालभर जारी रहेगा। इन शिवलिंगों को दिन में एक खास अनुष्ठान में बनाया जाता है। इस अभियान का दायित्व संभाल रहे बिजेन्दर का कहना है कि मिशन के वर्तमान समय में सेवा के 21 कार्यक्रम चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पैदा हुए मिशन के संस्थापक भैया जी की शिक्षा दीक्षा इलाहबाद में हुई। वे संघ के प्रचारक के रूप वे जन सेवा के अभियान में जुट गए। भैयाजी को यहां दयनीय हालात में जीर्ण-शीर्ण झोपड़ी में एक कुष्ट रोगी मिला और बस वे उसकी सेवा में जुट गये। उसके बाद इस सेवा ने एक अभियान का रूप ले लिया। वर्तमान में मिशन का एक ऐसा स्कूल चल रहा है जिसमें देशभर से कुष्ट रोगियों के बच्चे निशुल्क पढ़ रहे हैं। इन बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि पढ़ाई के बाद वे स्वरोजगार कर स्वावलंबी बन सकें। मिशन में समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोगों के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भी संरक्षक के रूप में जुड़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in