businessman-upset-by-jam-in-roorkee39s-old-main-market
businessman-upset-by-jam-in-roorkee39s-old-main-market

रुड़की के पुराने मेन बाजार में जाम से व्यापारी परेशान

रुड़की, 08 अप्रैल ( हि.स. )। पुराने मेन बाजार में जाम की समस्या व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही है व्यापारी कई बार इस जाम की समस्या को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिल चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस जाम की समस्या के कारण काफी ग्राहक इस बाजार में आने से बचते हैं, जिस कारण व्यापारियों के कारोबार पर भी काफी फर्क पड़ गया है पुराने मेन बाजार में मच्छी मोहल्ला चौक और नगर निगम पुल के पास पहले पुलिस के द्वारा बैरिकेड लगाए गए थे, जिस कारण इस बाजार में चार पहिया वाहन और इ रिक्शा नहीं आ पाते थे लेकिन कुछ समय पहले दोनों जगह से बैरिकेड हटा लिए गए हैं। इस कारण अब इस बाजार में सभी बड़े वाहन भी आवाजाही कर रहे हैं, जिनके कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम के कारण ग्राहक भी इस बाजार में आने से कतराते है। नतीजतन, यहां के व्यापारियों के कारोबार पर भी काफी फर्क पड़ गया है। बाहर के राज्यों से आने वाले बड़े वाहन चालक भी गूगल मैप की मदद से गुमराह होकर इस बाजार में आ जाते हैं, जिससे काफी समय तक इस बाजार में जाम लगा रहता । यहां के व्यापारी कई बार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम गिरी / सचिन गोस्वामी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in