Business leader submitted memorandum to Union Minister Nishank
Business leader submitted memorandum to Union Minister Nishank

व्यापारी नेता ने केंद्रीय मंत्री निशंक को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने शनिवार को हरिद्वार के सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने रोड़ी बेलवाला के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों पर स्वतंत्र कारोबार की अनुमति देने के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग की। चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं के तहत व्यवस्थित किए जाने के आदेश हैं लेकिन अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। चोपड़ा ने कहा है कि यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके प्रस्तावित वेंडिंग जोन में स्थापित नहीं किया जाता है तो 14 जनवरी के उपरांत नगर निगम आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in