bullion-traders-submitted-memorandum-to-the-chief-minister
bullion-traders-submitted-memorandum-to-the-chief-minister

सर्राफा कारोबारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

देहरादून, 11 जून (हि.स.)। ज्वेलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल एवं सर्राफा मंडल देहरादून के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर हॉलमार्किंग के विषय में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि संगठन द्वारा 1 जून 2021 को प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं बीआईएस के अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। प्रदेश की विषम परिस्थितियों और बिना प्रत्येक जिले में हॉलमार्किंग सेंटर की सुविधा के इस एक्ट को लागू करना उचित नहीं है। एचयूआईडी के विषय में भी पक्ष रखने का आग्रह किया गया है। ज्वेलर्स एसोसिएशन ने कहा है कि प्रतिवर्ष 31 मार्च को समाप्त साहूकारा वित्तीय वर्ष की रिटर्न फाइलिंग का समय केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष कर प्रणाली के अनुरूप प्रतिवर्ष 31 जुलाई तक किया जाना और वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोरोना कर्फ्यू की समाप्ति के बाद एक माह बाद तक का अधिभार व पेनल्टी मुक्त समय रिटर्न फाइलिंग के लिए दिया जाना न्यायोचित है । प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री और पीयूष गोयल को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत मिलकर इस विषय में प्रदेश का पक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के लिए अध्यक्ष बिपिन बेरी ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, डीडी अरोड़ा, सुनील मेसोन आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in