budget-is-beneficial-for-the-jewelery-industry
budget-is-beneficial-for-the-jewelery-industry

बजट ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद

देहरादून, 01 फरवरी (हि. स.)। सर्राफा मण्डल ने बजट में ज्वेलरी इंडस्ट्री को राहत और कस्टम ड्यूटी को घटाने पर ग्राहकों के लिए हितकारी बताया है। ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच है। सर्राफा मण्डल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मैसोंन ने बजट पर प्रतिक्रिया देते कहा कि ज्वेलरी इंडस्ट्री केे लिए राहत भरा है। उन्होंने कहा कि कस्टम ड्यूटी 12.5 से घटाकर की 10.7 फीसद से ग्राहक को लाभ मिलेगा। तक़रीबन 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम का फ़ायदा होगा। टैक्स अधिकारी 6 साल की जगह अब 3 साल के केस कर सकेंगे। रीओपन, जिससे करदाता का शोषण होगा कम होगा। वहीं 2 करोड़ के ऊपर टर्नओवर पर जीएसटी ऑडिट को भी समाप्त कर दिया गया है। जिससे व्यापारी का समय और पैसा दोनों बचेगा आयकर की 5 करोड़ टर्नओवर के ऊपर ऑडिट की सीमा को बढाकर 10 करोड़ किया गया। डिजिटल लेन- देन सरकार बढ़ावा दे रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in