गैस पाइप बिछाने के चक्कर में टूटी पेयजल लाइनें, स्थानीय लोगों में आक्रोश

broken-drinking-water-lines-due-to-laying-gas-pipe-outrage-among-locals
broken-drinking-water-lines-due-to-laying-gas-pipe-outrage-among-locals

हल्द्वानी, 18 मार्च (हि.स.)। दमुवाढूंगा पनचक्की चौराहे के नजदीक मुखानी-पनचक्की चौराहा मुख्यमार्ग के एक साइड बिछ रही गैस पाइप लाइन के कारण हो रही परेशानी के खिलाफ गुरुवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका आरोप है कि गैस पाइप बिछाने के लिए कई वर्षों से जमीन के अंदर दबी पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जब पाइप लाइनों को ठीक करने की बात हुई तो ठेकेदार के कर्मचारियों ने लोहे के पाइपों की जगह रबड़ के पाइपों के सहारे फौरी तौर पर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी, लेकिन वाहनों के दवाब से रबड़ के पाइप एक ही रात में फट गए। इसके अलावा जेसीबी से खुदाई के कारण पेयजल लाइनों में हुई लीकेज को भी ठीक नहीं किया जा रहा है जिससे पेयजल यूंही बर्बाद होकर नालियों में जा रहा है। गुरुवार को इस शिकायत को लेकर जब स्थानीय लोग गैस पाइप बिछा रही कंपनी के कार्यालय गए तो ठेकेदार ने रबड़ की पाइप की जगह लोहे की पाइप लगाने के लिए अपने कर्मचारी भेजा, लेकिन पानी की लीकेज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस पाइप बिछाने का वे स्वागत करते हैं लेकिन इससे पेयजल लाइनों को क्षतिग्रसत कर देने से समस्या और बढ़ गई है। फिलहाल ठेकेदार के कर्मचारी क्षेतिग्रस्त पाइपों को ठीक करने में जुटे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in