bro-engaged-in-snow-removal-from-border-area
bro-engaged-in-snow-removal-from-border-area

बीआरओ सीमा क्षेत्र की सड़क से बर्फ हटाने में जुटा

गोपेश्वर, 30 मार्च (हि.स.)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) इन दिनों भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में सड़क से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहा है। यहां बदरीनाथ से माणा पास सड़क के मध्य बीआरओ की ओर से बलवान नाले तक सड़क से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। अब बलवान नाले में अटके 40 फीट ऊंचे हिमखंड को हटाने का कार्य किया जा रहा है। चमोली जिले में 19 मार्च के बाद बदले मौसम के दौरान बदरीनाथ-माणा पास क्षेत्र में हुई बर्फबारी से सीमा क्षेत्र की सड़क बर्फ से पट गई थी। बीआरओ ने 27 मार्च से बदरीनाथ से बर्फ हटानी शुरू की। चार दिनों में बीआरओ की ओर से माणा गांव से बलवान नाले तक आठ किलोमीटर हिस्से की बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। अब बलवान नाले में अटके 40 फीट बड़े ग्लेशियर को काटा जा रहा है। यहां तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस है। इस वजह से मजदूरों को काम करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीआरओ की टीम ने बताया कि यहां सड़क से बर्फ हटाते ही पहाड़ी पर अटके ग्लेशियर खिसक रहे हैं। इससे सड़क को सुचारु करने में अधिक वक्त लग रहा है। बीआरओ, जोशीमठ के कर्नल मनीष कपिल ने बताया है कि माणा पास सड़क पर बीते दिनों हुई बर्फबारी से तैयार हिमखंडों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। चार दिन में सड़क का आठ किलोमीटर हिस्सा सुचारु कर लिया है। जल्द ही सीमा क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही सुचारु करवा दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in