bpl-best-wishes-to-the-players-at-the-conclusion-of-the-final-match
bpl-best-wishes-to-the-players-at-the-conclusion-of-the-final-match

बीपीएल: फाइनल मैच के समापन पर खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून, 11 फरवरी (हि.स.)। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने सत्तोवाली घाटी तालाब स्थित मैदान में आजाद क्लब द्वारा आयोजित भट्टा प्रीमियम लीग (बीपीएल) के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। बीपीएल के फाइनल मैच के समापन पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना दी। मैच में बीपीएल की विजेता टीम नवीन इलेवन रही और उप विजेता गब्बर इलेवन टीम रही। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों नें प्रतिभाग किया। विजेता टीम नवीन इलेवन को पुरस्कार स्वरूप 21,000 रुपये इनाम राशि व उपविजेता टीम को 9,000 रुपये इनाम राशि दी गयी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा कि मनुष्य के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना अत्यंत आवश्यक है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना अनिवार्य है। खेल अथवा व्यायाम स्वस्थ शरीर के लिए अति आवश्यक हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल एवं व्यायाम की उतनी ही आवश्यकता है, जितनी की जीवन को जीने के लिए भोजन, पानी की। शिक्षा एवं रोजगार की दृष्टि से भी खेलकूद अत्यधिक महत्वपूर्ण है। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भट्टा प्रिमियम लीग के आयोजक युवा मुकेश चौहान, नरेश कुमार, आफताब अंसारी, शुभान अंसारी, सैफ खान, शुभम राणा सहित अन्य साथी प्रतियोगिता में शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in