bpl-and-poor-families-will-get-drinking-water-connection-in-hundred-rupees
bpl-and-poor-families-will-get-drinking-water-connection-in-hundred-rupees

बीपीएल व निर्धन परिवारों को सौ रुपये में मिलेगा पेयजल कनेक्शन

हरिद्वार, 01 मार्च (हि.स.)। जल संस्थान उत्तराखंड ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में निवासरत बीपीएल, निर्धन परिवारों को पेयजल कनेक्शन मुहैया कराने का अभियान चला रखा है। इस योजना के तहत गरीब लोगों को मात्र 100 में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसका शासनादेश पहले ही जारी किया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुड़की के अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि उत्तराखंड जल संस्थान के 23 जनवरी में अपर सचिव के आदेश के अनुरूप शहरी क्षेत्रों में निवासरत बीपीएल, निर्धन परिवारों को मात्र 100 रुपये में जल संयोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने उचित माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराना भी शुरू कर दिया है ताकि बीपीएल, निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग इस योजना का लाभ उठाएं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in