boats-cause-damage-to-debris-due-to-rain-boat-operators-upset
boats-cause-damage-to-debris-due-to-rain-boat-operators-upset

बारिश से आये मलबे से बोटों को पहुंचा नुकसान, बोट संचालक परेशान

नई टिहरी, 20 मई (हि.स.)। पहले कोरोना लॉकडाउन व झील में आये तुफान के कारण नुकसान झेल चुके बोट संचालक युवाओं को एक बार फिर बारिश के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी झील में खड़ी बोटों को मलबा आने के चलते खासा नुकसान पहुंचा है, जिससे बोट संचालक आहत हैं। गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति के संरक्षक कुलदीप पंवार व अध्यक्ष लखवीर चौहान का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से आये मलबे से टिहरी झील में उनकी बोटों को भारी नुकसान पहुंचा है। बीते महीने भी झील में आये तुफान से उनकी दर्जनों बोटें क्षतिग्रस्त हो गई थी। कोरोना काल के चलते बीते साल से बोट संचालक भारी नुकसान में हैं। पर्यटक नहीं आने से कारोबार बुरी तरह से ठप्प है। उस पर तुफान व बारिश का मलबा लगातार बोट संचालक युवाओं के लिए नुकसान लेकर आया है। लगातार नुकसान की मार झेल रहे बोट संचालकों ने जिला प्रशासन सहित सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है, लेकिन अब तक उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है। बोट संचालन में लगे युवाओं को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in