boat-operators-sought-relief-in-corona-by-submitting-memorandum-to-cm
boat-operators-sought-relief-in-corona-by-submitting-memorandum-to-cm

सीएम को ज्ञापन देकर बोट संचालकों कोरोना काल में मांगी राहत

नई टिहरी, 17 अप्रैल (हि.स.)। श्री गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति कोटी ने सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना महामारी में एक बार फिर बोट संचालन व्यवसाय ठप होने पर विभिन्न रियायतें देने की मांग की है। बोट संचालकों ने प्रदेश की सीमाओं पर सैपलिंग की गति बढ़ाने की मांग करते हुये कहा कि पर्यटकों को प्रदेश में आमंत्रित करने के लिए बेहतर व ठोस प्रयास किये जायें, ताकि पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को नुकसान न झेलना पड़े। ज्ञापन में बोट संचालकों ने अवगत कराया है कि बीते मार्च, 2020 से ही कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय ठप हो जाने से बोट संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीच में कोरोना की गति धीमी होने से कोटी झील में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से युवा बोट संचालकों को राहत मिली थी, लेकिन फिर कोरोना के बढ़ने से पर्यटकों की आमद घटने से बोट संचालकों पर बेरोजगारी का साया मंडराने लगा है, जिसे देखते हुये सीएम से टाडा द्वारा लिया जाने वाला 60 हजार का शुल्क माफ करने, बोटिंग प्वाइंटों पर बिजली, पानी व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने, बोट स्वामियों द्वारा टाडा को दिये जाने वाले शुल्क से टिहरी झील का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कोरोना काल से प्रभावित बोट संचालकों को प्रतिमाह 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देना, बोर्डर पर सैंपलिंग की गति बढ़ाकर पर्यटकों को संख्या प्रदेश में बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in