boat-operators-fast-for-one-hour-for-demands
boat-operators-fast-for-one-hour-for-demands

बोट संचालकों ने मांगों को लेकर एक घंटे का उपवास किया

नई टिहरी, 02 जून ()। टिहरी झील के समस्त बोट संचालकों ने गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति के बैनर तले कोटी कालोनी बोटिंग प्वाइंट में 1 घंटे का सुबह के वक्त रखा। उपवास में बैठे बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप सिंह पवार व अध्यक्ष लखबीर चौहान ने कहा कि सरकार सालाना लेने वाला 60 हजार रुपये का टैक्स 3 साल तक आगे बढ़ाये। 15 रुपये प्रति सवारी का टैक्स भी माफ करे साथ ही प्रति बोट मालिक को 15 हजार और प्रति ऑपरेटर को 10 हजार महीने की मदद दे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in