block-heads-will-provide-oximeters-to-all-60-gram-panchayats-of-bhimtal
block-heads-will-provide-oximeters-to-all-60-gram-panchayats-of-bhimtal

भीमताल की सभी 60 ग्राम पंचायतों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएंगे ब्लॉक प्रमुख

नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की और कहा कि भीमताल की सभी 60 ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज करने के बाद ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि गांव के लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर तुरंत ही मेडिकल सुविधा दी जा सके। ऑक्सीजन लेवल कम होने की जानकारी अब गांव में ही मिल जाएगी। जानकारी देर से मिलने के कारण देरी से मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे मरीजों की हालत और खराब हो जाती है, इसलिए गांव में ही ऑक्सीजन लेवल चेककर तुरंत चिकित्सक की सलाह पर दवाई दी जा सकती है, ताकि मरीजों की हालत बिगड़ने से पहले ही उन्हें उपचार मिल जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों को सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध कराया गया है। सभी पंचायत प्रतिनिधियों, प्रधान व बीडीसी सदस्यों द्वारा अपनी पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। साथ ही पंचायतों को स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित मास्क व एल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर सार्वजनिक स्थानों के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस विषम परिस्थिति में अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे व एक आदर्श प्रस्तुत करें। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in