नई टिहरी, 09 जनवरी (हि.स.)। थलकी बाजार गाने से सुर्खियां बटोर रहे लोकगायक बीके सामंत अब पहाड़ की प्रतिभाओं को तराशेंगे। गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स नाम से बनाए गए संगठन के बैनर तले उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां इस मुहिम में उनके साथ हैं। संगठन खेल और संगीत के क्षेत्र में करेगा। नई टिहरी में शनिवार को पत्रकारों से वार्ता में लोकगायक व संगीतकार बीके सामंत ने कहा कि गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स नाम से संगठन बनाया जा रहा है। उत्तराखंड से अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, निशानेबाज जसपाल राणा, गीतकार प्रसून जोशी सहित पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य प्रमुख हस्तियां इस मुहिम के तहत प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ायेंगे। संगीत और खेल के क्षेत्र में पहाड़ के पांच-पांच गांव गोद लेकर युवाओं का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम इस वर्ष अक्टूबर तक शुू कर दिया जाएगा। संगठन में उत्तराखंड के 13 जनपदों के 13 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in