भाजपा नेता कोठारी के आकस्मिक निधन पर जताया शोक
भाजपा नेता कोठारी के आकस्मिक निधन पर जताया शोक

भाजपा नेता कोठारी के आकस्मिक निधन पर जताया शोक

नई टिहरी, 12 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश कोठारी के बीती रात आकस्मिक निधन पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। 47 वर्षीय जयप्रकाश कोठारी अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री सहित पत्नी को छोड़ गये हैं। कोठारी ने शनिवार रात को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी सहित मीडिया प्रभारी प्रताप राणा, नलिन भट्ट, विजय कठैत, गोविंद रावत, शीशराम थपलियाल, सरोज बहुगुणा, उदय रावत, रघुवीर, मेहरबान सिंह, खेम सिंह, अजयपाल, जेपी बहुगुणा, देवेंद्र बेलवाल, दिनेश भट्ट आदि ने पार्टी कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर उनके योगदान को याद करते हुये कहा कि कोठारी ने पार्टी में कोषाध्यक्ष व जिला मंत्री की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उनके निधन से पार्टी को धक्का लगा है। कोठारी परिवार सहित ऋषिकेश के शीशम झाड़ी में निवासरत थे। दो भाइयों में कोठारी बड़े थे। उनके निधन की खबर मिलते ही ऋषिकेश और टिहरी जिले में शोक की लहर है। जय प्रकाश कोठारी के निधन पर टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, पूर्व काबीना मंत्री लाखी राम जोशी, दर्जा धारी राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, आदित्य कोठारी, नरेंद्र नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी, सचिव नरेंद्र कुमार, मुनिकीरेती के पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, नरेंद्र नगर ग्रामीण के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत, भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह गुसाईं, पूर्व कर्मचारी नेता व उत्तराखंड आंदोलनकारी रविंद्र सकलानी,पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in