bjp-started-preparations-for-assembly-elections
bjp-started-preparations-for-assembly-elections

भाजपा ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी

गोपेश्वर, 04 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा ने चमोली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान बूथ लेवल पर पार्टी की मजबूती के लिये पन्ना प्रमुखों की तैनाती को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने की। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को जिले के सभी बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। विधायक और पदाधिकारी बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर बूथ लेवल पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। जिला प्रभारी विजय कपरुवाण ने कहा कि भाजपा में सामूहिक निर्णय के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन करने की रीति है। कार्यकर्ताओं को संगठन और निर्वाचित पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करना चाहिए। बैठक में बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट व थराली विधायक मुन्नी शाह ने राज्य व केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी। इस मौके पर राज्यमंत्री रामकृष्ण सिंह रावत, प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल, सत्येंद्र असवाल, दमयंती रतूड़ी, डा. हिमानी वैष्णव, रमेश बंडवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in