bike-rally-held-in-bhel-against-center39s-policies-memorandum-submitted
bike-rally-held-in-bhel-against-center39s-policies-memorandum-submitted

केंद्र की नीतियों के खिलाफ भेल में निकाली बाइक रैली, सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 06 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र सरकार की नीतियों, भेल सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्रो के निजीकरण एवं श्रमिक विरोधी श्रम संहिताओं के खिलाफ भेल हरिद्वार के समस्त पंजीकृत ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आन्दोलन के क्रम में मंगलवार शाम समस्त कर्मचारियो द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया। इस दौरान बाइक रैली निकाल कर विरोध किया गया। इस दौरान इंटक (हीप) के महामंत्री राजबीर सिंह, एचएमएस (हीप) के महामंत्री मनीष सिंह, एचईडब्लूटीयू के महामंत्री विकास सिंह, एटक (सीएफएफपी) के महामंत्री सौरभ त्यागी, बीएमएस (हीप ) के महामंत्री सन्दीप कुमार, हेमु के महामंत्री मोहित कुमार शर्मा, बीकेपी के महामंत्री अमित चौहान, एटक (हीप) के महामंत्री संदीप चौधरी, बीएमएस (सीएफएफपी) के महामंत्री पवन कश्यप, इंटक (सीएफएफपी) के महामंत्री मुकेश कुमार अध्यक्ष इंटक सी एफ एफ पी सचिन चौहान, ऐबु (सीएफएफपी) के महामंत्री कृपाल सिंह, बीएमटीयू के महांमत्री अवधेश कुमार,बीएसयू के महामंत्री अरविन्द कुमार, श्रमिक यूनियन के महामंत्री आशीष सैनी, ऐबू (हीप) के महामंत्री गगन वर्मा, बीईएस के महामंत्री प्रीतम सिंह सौदाई, बीएसएसयू के महामंत्री पीडी गुप्ता, एचएमएस (सीएफएफपी) के महामंत्री सचिन शर्मा, श्रमिक यूनियन (सीएफएफपी) के महामंत्री अमित गोगना, सीएफएफडब्लूयू के महामंत्री जयशंकर, एफएफएमएस के महामंत्री रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थानसमाचर/रजनीकांत शुक्ल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in