bihari-mahasabha-will-celebrate-vasant-panchami-on-16-february
bihari-mahasabha-will-celebrate-vasant-panchami-on-16-february

बिहारी महासभा 16 फरवरी को मनाएगी वसंत पंचमी

-नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा में 10 वीं और 12 वीं के छात्र बनेंगे जजमान देहरादून, 27 जनवरी (हि.स.)। बिहारी महासभा 16 फरवरी को वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन करेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम को सीमित रखा जाएगा। खुले प्रसाद का वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। इससे पहले बिहारी महासभा अपने बड़े कार्यक्रमों के जरिये राज्य के साथ-साथ स्थानीय तीज-त्योहार और संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश देती आई है। यह निर्णय बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। इस साल भी राजपुर रोड स्थित श्री शिव रूद्र बाल योगी आश्रम में विधि-विधान से पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस साल सरस्वती पूजा समारोह के आयोजन में बदलाव किया गया है। बैठक में पूजा में संख्या सीमित करने को लेकर सहमति बनी है। भंडारे को भी छोटा करने पर विचार किया गया। हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़े कलाकारों को जमावड़ा होता था। बिहार औए पूर्वांचल के भोजपुरी से लेकर यहां के स्थानीय कलाकार अपनी धुन पर समा बांधते थे। देहरादून में पूर्वांचल की लोग बड़ी तादाद में रहते हैं। कार्यक्रम में भीड़ चर्चा का विषय बनती रही है। समारोह में अधिकारी और नेता भी शामिल होते रहे हैं। समिति, राज्य और केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करेगी। बिहारी महासभा के सचिव चंदन झा ने बताया कि पूजा कार्यक्रम की संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस बार महासभा की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 वीं के बच्चों को पूजा पर जजमान के रूप में बैठने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह पूजा का मुख्य आकर्षण केंद्र होगा। हर साल बड़े स्तर पर आयोजित पूजा को इस बार छोटा रूप दिया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष ललन सिंह, सचिव चंदन कुमार झा, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार,पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, विनय कुमार, राजेश रंजन, शशीकांत गिरी, धर्मेंद्र कुमार, रघु यादव, सुरेश ठाकुर,धर्मेंद्र ठाकुर, विनय ठाकुर, कार्यसमिति के आलोक सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in