bhupendra-became-the-support-of-the-families-of-corona-victims
bhupendra-became-the-support-of-the-families-of-corona-victims

कोरोना पीड़ित परिवारों का सहारा बने भूपेंद्र

हरिद्वार, 02 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की इस दौर में जहां परिजन, पड़ोसी और रिश्तेदार किसी की भी मदद करने से हिचकिचा रहे हैं। वहीं, कनखल निवासी समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है। भूपेंद्र अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए निशुल्क लकड़ी की भी व्यवस्था करा रहे हैं। इतना ही जिस कोरोना संक्रमित मृतक का कोई नहीं है, उसको भूपेंद्र कंधा देकर अपने खर्चे से अंतिम संस्कार करवा रहे हैं। बता दें कि रानीपुर मोड़ के नजदीक रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदार और पड़ोसी कोई भी आगे नहीं आया। उनका लड़का बेंगलुरु में है, ऐसे में उनकी मदद के लिए भूपेंद्र कुमार आगे आये। उन्होंने मृतक की बेटी के साथ उन्हें कंधा दिया। साथ ही कनखल श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार करवाया। मृतक की बेटी ने पीपीई किट पहनकर अपने पिता को मुखाग्नि दी। वहीं दूसरा मामला, कनखल के विवेकानंद एनक्लेव का है। जहां रहने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उनके परिवार में उनका एक छोटा बेटा और पत्नी ही थे। आस-पड़ोस के लोग उनकी मदद के लिए नहीं आए। अधिकारियों द्वारा भूपेंद्र कुमार से संपर्क कर उनके अंतिम संस्कार का निवेदन किया गया। भूपेंद्र ने मृतक को कंधा दिया और अपने खर्चे से अंतिम संस्कार करवाया। महामारी की इस घड़ी में भूपेंद्र कुमार द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्य की चैतरफा प्रशंसा हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in