bhel-emb-makes-youth-aware
bhel-emb-makes-youth-aware

बीएचईएल ईएमबी ने युवाओं को जागरूक किया

हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। देश की युवा शक्ति के सही मार्गदर्शन एवं पथ प्रदर्शन के उद्देश्य से बीएचईएल के एजुकेशनल मैंनेजमेंट बोर्ड द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लक्ष्य निर्धारण के माध्यम से प्रेरणा नामक इस कार्यक्रम का आयोजन बीएचईएल हरिद्वार स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त 1 भारत सरकार, नई दिल्ली रिजवानउद्दीन थे। ईएमबी द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को रिजवानउद्दीन ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, जिम्मेदारी और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग हमारे देश की धड़कन है और उनका उज्ज्वल भविष्य ही एक सशक्त भारत के निर्माण का आधार बन सकता है। इससे पहले ईएमबी के सचिव विनीत जैन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। ईएमबी के अध्यक्ष आरआर शर्मा ने भी विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in