bcci-should-investigate-coach-wasim39s-allegations-ravindra-jugran
bcci-should-investigate-coach-wasim39s-allegations-ravindra-jugran

कोच वसीम के आरोपों की बीसीसीआई करे जांचः रवीन्द्र जुगरान

देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता रवीन्द्र जुगरान ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच वसीम जाफर द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा की एसोसिएशन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीसीसीआई को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए। आप नेता जुगरान ने कहा की उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के गठन के उपरांत उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास, आधारभूत ढांचे के निर्माण, क्रिकेट के उन्नयन, खेल प्रतिभाओं को अवसर देने और आगे बढ़ाने के लिए अब तक बीसीसीआई द्वारा जो करोड़ों रुपये दिया गया है, उस पर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक कुल कितनी राशि मिली और वो कब और कहां किन मदों में व्यय की गई है, यह साफ होना चाहिए। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों के चयन में उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू डोमोसाइल नीति लागू कर रहा है या नहीं? अन्य राज्यों के उत्तराखंड मूल के खिलाड़ियों को गेस्ट प्लेयर के रूप में लिया जाए। गाहे-बगाहे राज्य क्रिकेट टीम के चयन में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन न करने की बात भी सामने आ रही है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच डेढ़ दशक से चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in