बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने अधिवक्ताओं के खिले खोली तिजोरी
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने अधिवक्ताओं के खिले खोली तिजोरी

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने अधिवक्ताओं के खिले खोली तिजोरी

नैनीताल, 30 जून (हि.स.)। उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड 2460 अधिवक्ताओं के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि स्थानांतरित करने जा रहा है। यह जानकारी सचिव विजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक मदद के लिए कुल 2807 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 199 आवेदन निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने के कारण निरस्त कर दिये गये, साथ ही 148 ओवदन प्रिंट साफ नहीं होने के कारण सूची में शामिल नहीं किये गये। इनके अलावा एडवोकेट वेलफेयर कमेटी के जरिये वर्ष 2017 से लंबित 65 क्लेम के वादों का निपटारा किया गया और 44 लाख 37 हजार 905 रुपये का भुगतान संबंधित अधिवक्ताओं के नॉमिनीज को किया गया। साथ ही उत्तराखंड इस्टेब्लिसमेंट फंड कमेटी द्वारा 28 वादों का निस्तारण कर 26 दिवंगत अधिवक्ताओं के नॉमिनीज को 26 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in