ban-on-religious-events-in-kumbh-immediately-withdraws-vishokanand
ban-on-religious-events-in-kumbh-immediately-withdraws-vishokanand

कुंभ में धर्मिक आयोजनों पर लगी रोक तत्काल हटेः विशोकानंद

हरिद्वार, 04 मार्च (हि.स.)। श्री निर्वाण पीठाधीश्वर राजगुरु आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भराती व अटल पीठाधीश्वर राजगुरु विश्वात्मानन्द महाराज ने कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीयन व्यवस्था पर आपत्ति जताई है। महामण्डलेश्वरों की बैठक के बाद स्वामी विशोकानन्द और ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहाकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन बन्द होने चाहिए। साथ मेला क्षेत्र में कथा, भंडारा व अन्य धर्मिक आयोजनों पर लगी रोक को भी हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि कुंभ में यदि कथा-प्रवचन, भण्डारे आदि नहीं होंगे तो श्रद्धालु यहां क्या प्राप्त करने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि देश-विदेशों से आने वाले महामण्डलेश्वरों के साथ उनके भक्त भी आते हैं। इसके अतिरिक्त लाखों-करोड़ो की संख्या में बिना निमंत्रण के श्रद्धालु कुंभ में आते हैं। इन्हें रोकना सरकार हित में नहीं होगा। बैठक में महामंडलेश्वर विश्वेश्वरा नन्द गिरि, स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती, महन्त रवि दास, सतपाल ब्रह्मचारी, सचिव महन्त रविन्द्र पूरी सहित सैकड़ों महामण्डलेश्वर उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in