ban-on-parcel-booking-loading-unloading-removed
ban-on-parcel-booking-loading-unloading-removed

पार्सल बुकिंग, लोड़िंग, अनलोडिंग से प्रतिबंध हटा

देहरादून, 26 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में रेलवे पर लदान किए जाने वाले सभी प्रकार के पार्सलों से प्रतिबंध हटा लिया गया है। अब हर प्रकार के पार्सल और सामान भेजे जा सकते हैं। यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधन रेखा शर्मा दी गई है। उन्होंने बताया कि कुंभ मेला के मद्देनजर हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुड़की, नजीबाबाद, लक्सर आदि स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग लोडिंग, अनलोडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो, इसके लिए अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। अब आवश्यक वुस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पार्सल बुकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग से प्रतिबंध हटा लिया गया है। अब सभी स्टेशनों पर पार्सलों की बुकिंग, लोडिंग तथा अनलोडिंग हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in