बजरंग दल ने बढ़ती गौ तस्करी पर जताई चिंता
बजरंग दल ने बढ़ती गौ तस्करी पर जताई चिंता

बजरंग दल ने बढ़ती गौ तस्करी पर जताई चिंता

देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। बजरंगदल दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा के नेतृत्व में आज बकरीद से पूर्व बढ़ती गौ तस्करी की चिंता को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। बजरंगदल उत्तराखंड की ओर से प्रदेश व्यापी ज्ञापन देकर पशुओं की तस्करी और नियमों का हवाला देते हुए रोक लगाने की मांग की गई है। इस मौके विकास वर्मा ने कहा कि बकरीद के अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के जानवरों का अवैधानिक रूप से पशु वध अपराध है। जो कि चिंता का विषय है। इसलिए नगरपालिका निगम अधिनियम तथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनयम 2006 व भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियमावली के नियमों का पालन कर स्थानीय स्तर पर अवैध पशु वध न होने दें। ज्ञापन में विहिप महानगर उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, विहिप कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ,सेवा प्रमुख हरीश कोहली, सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा , बलोउपासना प्रमुख आशीष बलूनी, विभाग गौ रक्षा प्रमुख संजीव बालियान, बजरंगदल संह संयोजक अमन स्वेडिया,खंड मंत्री राधे गुप्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in