bairagi-saints-installed-corona-vaccine
bairagi-saints-installed-corona-vaccine

बैरागी संतों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

हरिद्वार, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बढ़ते क्रम में बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के संतों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए। महंत रामजी दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में संत महापुरुष हरिद्वार आगमन कर रहे हैं। मेला प्रशासन द्वारा तेजी से वैक्सीनेशन किया जाना सराहनीय कार्य है। सभी संतो एवं आम नागरिकों को संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य ही लगवानी चाहिए। इस अवसर पर निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास, दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया, महंत गौरीशंकर दास, म.म.स्वामी सांवरिया बाबा, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत मोहनदास, महंत मनीष दास, महंत भगवान दास खाकी, महंत रघुवीर दास, महंत विष्णुदास, महंत प्रह्लाद दास सहित कई संतजन मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in