पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे पर यातायात अवरुद्ध
पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे पर यातायात अवरुद्ध

पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे पर यातायात अवरुद्ध

गोपेश्वर, 21 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के समीप पहाड़ी से आये भारी बोल्डर के कारण यातायात बंद हो गया है। वहीं लामबगड में भी पहाड़ी से आये मलवे व पत्थरों के कारण रास्ता अवरुद्ध है। हालांकि दोनों स्थानों पर मार्ग खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। लेकिन पहाड़ी से आये भारी बोल्डर व मलवे के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है। आपदा परिचालन केंद्र गोपेश्वर से मिली सूचना के अनुसार सोमवार की रात्रि को चमोली जिले में हुई भारी वर्षा के कारण मंगलवार को नंदप्रयाग में पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। वहीं लामबगड स्लाइड जोन में भी पहाड़ी से गिर रहे मलवे कारण मार्ग अवरूद्ध चल रहा है। बताया कि मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है। नंदप्रयाग में हाईवे के बंद होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। लोग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in