badrinath-highway-was-disrupted-for-ten-hours
badrinath-highway-was-disrupted-for-ten-hours

दस घंटे बाधित रहा बदरीनाथ राजमार्ग

नई टिहरी, 06 फरवरी (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग तोताघाटी में शनिवार तड़के भारी भरकम बोल्डरों के आने से हाईवे दो बार बाधित रहा। एनएच प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद बोल्डरों को तोड़कर यातायात सुचारू किया गया। इस कवायद में करीब दस घंटे का वक्त लगा।इस दौरान ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को गजा-चाका होते हुए और टिहरी जाने वाले वाहनों को मलेथा होकर भेजा गया। ऑल वेदर रोड टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि तड़के सूचना मिलते ही तोताघाटी में तत्काल जेसीबी व ड्रिल मशीनों से बोल्डरों को तोड़ कर हटा दिया गया। कुछ देरबाद दोबारा बोल्डर आ गिरे। यातायात बहाल करने में करीब दस घंटे लगे। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि राजमार्ग बाधित होने के दौरान श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों को देवप्रयाग से चाका-गजा की ओर डायवर्ट कर दिया गया। वहीं मलेथा से टिहरी व ऋषिकेश से नरेंद्रनगर, खाडी होकर भी यातायात डाइवर्ट किया गया। बाबजूद इसके तोताघाटी में ऋषिकेश व श्रीनगर से रात में चले काफी संख्या में वाहन फंसे रहे। उन्हें दोपहर बाद तोताघाटी से पास किया जा सका। राजमार्ग बाधित होने से सवेरे ऋषिकेश व श्रीनगर से चलने वाली नियमित बस सेवाएं भी प्रभावित हुईं। अखबार, दूध, सब्जी, ब्रेड आदि की आपूर्ति पर भी असर पड़ा। रोगियों ले जाने वाले वाहनों व आवश्यक कामों से ऋषिकेश व श्रीनगर आदि जाने वाले लोगो को इससे काफी मुश्किल आई। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in