badrinath-highway-to-be-opened-in-two-days-dr-dhan-singh-rawat
badrinath-highway-to-be-opened-in-two-days-dr-dhan-singh-rawat

बदरीनाथ हाईवे को दो दिन में खोला जाए: डा. धनसिंह रावत

गोपेश्वर, 23 मई (हि.स.)। चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन व चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र गोविन्दघाट, पांडुकेश्वर, लांमबगड, बेनाकुली रडांगबैंड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बीआरओ व कार्यदायी संस्था को बंद पड़े बदरीनाथ हाईवे को दो दिन में खोलने के निर्देश दिए। बदरीनाथ से धाम के माणा क्षेत्र से लौट कर प्रभारी मंत्री ने जोशीमठ ब्लाॅक के बड़ागांव, ढाक, आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन, भंग्यूल रैणी गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही भंग्यूल गांव को जोड़ने वाला झुला पुल जो बीते तीन दिन पूर्व धौलीगंगा में जल भराव के बह गया है उसके संबंध में स्थाई पुल का निर्माण किये जाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने रिंगी व भविष्य बद्री धाम सुभाई गांव जाकर जन समस्याएं सुनी। नव निर्मित तपोवन-भविष्य बद्री सुभाई मोटर मार्ग का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा के चमोली जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद लम्बूरी, राकेश सिंह भंडारी, सुभाष डिमरी, उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुंमकुंम जोशी, अधिशासी अभियंता डीएस नेगी, राजस्व निरीक्षक बल्लू लाल, उप राजस्व निरीक्षक मोहन प्रसाद सती आदि मौजूद रहे। सोमवार तक खुल सकता है हाईवे: चार दिनों से बंद बदरीनाथ हाईवे रविवार देर शाम तक भी नहीं खुल पाया है। हालांकि बीआरओ सड़क को खोलने में जुटा है लेकिन हाईवे का बड़ा भाग ध्वस्त होने कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से सोमवार तक हाईवे को खोलने की बात की जा रही है। 20 मई को चमोली जिले में हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे पर रडांगबैंड, लामबगड में हाईवे पर मलवा आ गया था वहीं रडांग बैंड पास 60 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। लामबगड में आया मलबा तो हटा लिया गया है।आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बीआरओ व एनएच की ओर से बदरीनाथ हाईवे को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सोमवार तक हाईवे सुचारू हो जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in