badrinath-highway-expected-to-open-by-tuesday-evening
badrinath-highway-expected-to-open-by-tuesday-evening

बदरीनाथ हाईवे के मंगलवार शाम तक खुलने के आसार

जोशीमठ, 24 मई (हि.स.)। लामबगड़ से बदरीनाथ तक कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त बदरीनाथ हाईवे के मंगलवार शाम तक खुलने के आसार हैं। बीआरओ ने बाधित स्थान पर नया अलाइनमेंट तैयार किया है। संगठन के दर्जनों मजदूर नौ मशीनों के साथ काम में जुटे हुए हैं। 19-20 मई को हुई मूसलाधार बरसात, बादलों के फटने और ग्लेशियर के टूटने से बदरीनाथ हाईवे बाधित है। लामबगड़ मे पुराने स्लाइड जोन के दोनों ओर बहने वाले नालों के ऊफान के बाद इन स्थानों पर भी सड़क भी बाधित हो गई थी। यहां अगले दिन मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। हनुमान चट्टी से आगे रडांग मोड़ पर बादल फटने के बाद पचास मीटर लम्बाई व पचास मीटर ऊंचाई पर बनी सड़क ही ध्वस्त हो गई थी। यहां के लिए नया अलाइनमेंट तैयार किया गया है। 22 मई को राज्य के आपदा प्रबन्धन मंत्री डा. धन सिंह रावत यहां का निरीक्षण कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in