baba-saheb-dedicates-his-entire-life-to-provide-social-justice-deepak-bijlwan
baba-saheb-dedicates-his-entire-life-to-provide-social-justice-deepak-bijlwan

सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया बाबा साहेब ने: दीपक बिजल्वाण

उत्तरकाशी, 14 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयन्ती मनाई गई। जिला विकासखंड चिन्यालीसौड़ के ग्राम कांडी ज्येष्ठवाड़ी में बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापना के मौके पर मुख्य अतिथि उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने रिबन काट कर मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति पर पुष्प की माला पहनाकर नमन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने बाबा साहेब के पथ चिन्हों पर चलने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन संघर्ष के बारे में जितना पढ़ेंगे उतना ही अधिक उनके व्यक्तित्व को जान सकेंगे। इस दौरान समारोह में आई एक पीड़ित महिला की जिला पंचायत अध्यक्ष ने आर्थिक सहायता भी दी। वहीं, जिला मुख्यालय आंबेडकर भवन में हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिलाधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदांजलि अर्पित की। हिमालय आंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को बाबा साहेब की 130वीं जयन्ती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही बाबा साहेब से जुड़ी पुस्तकें तथा नव निर्मित भवन के पास सुरक्षा दीवार व रेलिंग लगाने की मांग जिलाधिकारी से की। इस अवसर पर प्रोफेसर श्याम लाल गौतम ने बाबा साहेब के जीवन, उनके संघर्ष व संविधान के बारे में विस्तारकपूर्वक प्रकाश डाला। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in