baba-ramdev-attacked-those-opposing-coronil-medicine
baba-ramdev-attacked-those-opposing-coronil-medicine

कोरोनिल दवा का विरोध करने वालों पर बाबा रामदेव ने किया प्रहार

हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। पतंजलि योगपीठ की कोरोनिल दवा को लेकर उपजे विवाद के बाद आज बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कोरोनिल का विरोध कर रहे लोगों पर कड़ा प्रहार किया। योगगुरु रामदेव ने कोरोनिल को सर्टिफाइड दवा बताते हुए विरोध करने वालों के दवा पर प्रश्नचिह्न लगाने को ओछापन बताया। इस दौरान बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बयानबाजी को राजनीति से प्रेरित बताया। गुरुवार को कोरोनिल को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि यह दवा पूरी तरह से सर्टिफाइड है। डब्लूएचओ और जीएमपी ने जो प्रोटोकॉल बनाये हैं, उनके अनुरूप पतंजलि को कोरोनिल बेचने का सर्टिफिकेट मिला है। विश्व के 158 देशों में पतंजलि को कोरोनिल बेचने का सर्टिफिकेट मिला है। पतंजलि कोरोनिल के साथ 100 से अधिक औषधियां बेच रही हैं। यह अपने आप में अनोखी घटना है कि कोरोनिल साइंटिफिक रिसर्च बेस्ड दवाई है। किसी के भी द्वारा कोरोनिल पर प्रश्नचिह्न लगाना ओछापन है, जो कि ठीक नहीं है। ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बने स्टेडियम पर आपत्ति दर्ज कराये जाने पर बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ खानदानों के नाम पर सभी जगहों के नाम भारत में रखे गए हैं। मोदी के नाम पर बन रहे स्टेडियम पर किसी को कोई आप्पति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि ममता बनर्जी की आपत्ति राजनीति से प्रेरित लगती है। बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से चौकीदार टाइटल हटाने पर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे देश के प्रधानसेवक भी हैं और चौकीदार भी, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष हैं। वे लगतार राष्ट्र हित की नीतियां बना रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in