ayurveda-eliminates-every-disease-from-its-root-dr-harak-singh-rawat
ayurveda-eliminates-every-disease-from-its-root-dr-harak-singh-rawat

आयुर्वेद हर बीमारी को जड़ से समाप्त करती हैः डॉ. हरक सिंह रावत

ऋषिकेश, 14 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने रविवार को कहा कि आयुर्वेद सभी बीमारियों को जड़ से समाप्त करती है । आधे से ज्यादा बीमारियां मानसिक होती हैं । यह तभी समाप्त हो सकती हैं जब मनुष्य अपने आप को निरोगी बनने के लिए दिनचर्या में परिवर्तन करें। उन्होंने कहा कि हमें एलोपैथ चिकित्सा पद्धति से कंपटीशन नहीं करना है । डॉ. हरक सिंह रावत ने भरत मंदिर में आयोजित वसंत उत्सव 2021 के दौरान लगे आयुर्वेद निशुल्क चिकित्सा शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में कही। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में सभी बीमारियों का इलाज है। पाश्चात्य देशों ने आज भारतीय आयुर्वेद पर विश्वास किया है । कोरोना को रोकने में आयुर्वेद चिकित्सा पूरी दुनिया में सामने आई है। इस अवसर पर भरत मंदिर के हर्षवर्धन शर्मा ,डॉ. एके श्रीवास्तव, विनय उनियाल ,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती, डॉ. रवि कौशल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in