autos-will-be-able-to-walk-in-a-radius-of-16-kilometers-of-plain-cities
autos-will-be-able-to-walk-in-a-radius-of-16-kilometers-of-plain-cities

मैदानी शहरों की 16 किलोमीटर की त्रिज्या में चल सकेंगे ऑटो

नैनीताल, 04 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं मंडल में संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने अपने अधिकार क्षेत्र के 49 नवनिर्मित मार्गों पर वाहनों, तिलियापुर-बसनगर-गुरुग्राम-देवनगर-टैगोरनगर-बैकुण्ठपुर-गोविन्दनगर होते हुए पिपलिया चौराहे से किच्छा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए 28 टाटा मैजिक वाहनों, काशीपुर हल्द्वानी रूट पर परिवहन विभाग की दो और बसों के संचालन का अनुमोदन कर दिया है। साथ ही हल्द्वानी संभाग के मैदानी क्षेत्रों की नगर पालिकाओं एवं नगर निकायों के अन्तर्गत अब तक रूट परमिट विहीन सड़कों पर संचालित ऑटो परमिट का दायरा बढ़ाकर 16 किमी त्रिज्या में ऑटो संचालन करने एवं रामनगर से कॉर्बेट नेशनल पार्क के 75 नई जिप्सियों के परमिट भी स्वीकृत कर दिए। साथ ही कालाढुंगी, पवलगढ़, सीतावनी एवं कॉर्बेट लैंड स्केप हेतु वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुरूप 28 नए वाहनों के संचालन का भी अनुमोदन कर दिया। गुरुवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त अरविंद सिंह ने प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों पर वाहनों के संचालन के लिए प्राथमिकता से जांच एवं परीक्षण कराने और तकनीकी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति ने वाहनों के चयन में सावधानी बरतते हुए वाहनों का चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर करने, एक परिवार के एक ही व्यक्ति को वाहन संचालन का परमिट देनेे, पहले से परमिट वाले लोगों को परमिट न जारी करने के भी निर्देश दिये। साथ ही समिति ने परमिट हस्तांतरण की शक्ति आरटीओ को प्रदान की, अब वाहनों के परमिट आरटीओ स्तर से ही हस्तान्तरण हो सकेंगे। इसके साथ ही समिति द्वारा अन्य विभिन्न बिन्दुओ पर भी चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in