atal-excellent-schools-to-be-conducted-through-english-medium-on-cbse-pattern
atal-excellent-schools-to-be-conducted-through-english-medium-on-cbse-pattern

सीबीएसई पैटर्न पर अंग्रेजी माध्यम से संचालित होंगे अटल उत्कृष्ट विद्यालय

नैनीताल, 20 फरवरी (हि.स.)। कुमाऊं मंडल में 82 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई पैटर्न में अंग्रेजी माध्यम से संचालित होंगे। शनिवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल डा. मुकुल कुमार सती ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के चयनित प्रधानाचार्यों को गूगल मीट के माध्यम से इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। गूगल मीट में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में चयनित पिथौरागढ़ के राइका थरकोट, डीडीहाट, अल्मोडा में राइका सलौंज, द्वाराहाट, अल्मोड़ा, बाडे़छीना, बागेष्वर में राइका भटखोला, मैगडी स्टेट, ऊधमसिंह नगर में बण्डिया व जसपुर, चम्पावत में राइका पुलहिंडोला व लोहाघाट तथा नैनीताल में बैलपडाव व नैनीताल के प्रधानाचार्य शामिल हुए। सबसे कहा गया कि वह अनिवार्य रूप से 1 मार्च को सीबीएसई की मान्यता के लिये अपना पंजीकरण करवाना सुनश्चित करें। इस बीच अग्निशमन, भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र आदि तैयार करवा लें। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्यों के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, दिनेश साह व ललित सती आदि भी मौजूद रहे। डा. सती ने जीजीआईसी का किया औचक निरीक्षणः डा. मुकुल कुमार सती ने शनिवार को जीजीआई नैनीताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन एवं स्वच्छता पर विषेश ध्यान दिये जाने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सावित्री दुगताल की प्रशंसा की। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in