assembly-speaker-informed-om-birla-about-the-transition-in-the-state
assembly-speaker-informed-om-birla-about-the-transition-in-the-state

विधानसभा अध्यक्ष ने ओम बिरला को राज्य में संक्रमण की दी जानकारी

देहरादून, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं की एक वर्चुअल बैठक में उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी दी। वर्तमान स्थिति में जनप्रतिनिधियों की भूमिका एवं दायित्व विषय पर वर्चुअल बैठक में चर्चा हुई।विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालातों के बारे में बताया। इस दौरान महामारी के दौरान संचालित किए गए विधानसभा सत्रों की कार्यवाही और विधानसभा भवन में कोरोना वैक्सीन का कैंप की जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वो शीघ्र ही उत्तराखंड राज्य में भी सभी विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर सभी को अपने.अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोके जाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए अपील करेंगे। बैठक के दौरान अग्रवाल ने सुझाव देते हुए कहा कि लोकसभा सचिवालय अपने कोविड कंट्रोल सेंटर से वेबसाइट बनाकर राज्यों की विधानसभाओं से सीधे जुड़ें। जिससे कि राज्यों की सूचनाओं एवं समस्याओं का आदान.प्रदान तीव्रता से हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in