assembly-speaker-handed-over-checks-to-40-people
assembly-speaker-handed-over-checks-to-40-people

विधानसभा अध्यक्ष ने 40 लोगों को चेक सौंपे

ऋषिकेश, 11 जून (हि.स.) l आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 40 जरूरतमंद लोगों को चार लाख रुपये के चेक भेंट किए। अग्रवाल ने कहा कि यह धनराशि उन जरूरतमंद लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से अक्षम है । उन्होंने कहा कि दिव्यांग, विधवा, उपेक्षित, वंचित जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता का वितरण किया जा रहा है । अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जनजीवन अस्त -व्यस्त हुआ है । ऐसे में जीविकोपार्जन के लिए लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी जाने वाली यह धनराशि कुछ समय के लिए राहत तो दे सकती है परंतु जीविकोपार्जन के लिए स्वाबलंबी होकर स्वयं खड़े होने की आवश्यकता हैl इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रबंधक सेवादार दर्शन सिंह ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष की सराहनीय पहल से जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं । नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि यह समय एक -दूसरे की मदद करने का है। इस अवसर पर विजयलक्ष्मी शर्मा, नगर निगम पार्षद लक्ष्मी रावत, राजकुमार, सीमा रानी, नगर निगम पार्षद शौकत अली, शिव कुमार गौतम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in