यूकेडी ने विधानसभा सचिव की नियुक्ति को लेकर उठाया सवाल
यूकेडी ने विधानसभा सचिव की नियुक्ति को लेकर उठाया सवाल

यूकेडी ने विधानसभा सचिव की नियुक्ति को लेकर उठाया सवाल

देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के जिलाध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई ने विधानसभा में विधानसभा सचिव की स्थाई नियुक्ति नहीं होने पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल से आवश्यक हस्तक्षेप करने की मांग की। गुरुवार को प्रेस क्लब में जिलाध्यक्ष बौड़ाई ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा मेें विधानसभा सचिव का पद 30 जून 2018 से रिक्त चल रहा है। जिस पर अभी तक नियुक्ति नहीं की गई है। इसी माह शोध अधिकारी को विधानसभा सचिव का पदभार सौंपा गया है, जो कि विधानसभा सचिवालय नियामावली का घोर उल्लंघन है। विधानसभा जैसी सर्वोच्च संस्था में नियमों का पालन न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिव की स्थाई नियुक्ति तक विधानसभा सचिव का पद भार किसी न्यायिक सेवा के अधिकारी को दिये जाने एवं नव सृजित पदों पर एक पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाई जाए। साथ ही सम्भावित अवैध नियुक्तियों पर रोक लगाने के निर्देश विधानसभा अध्यक्ष को देने की मांग की। पत्रकार वार्ता में केन्द्रपाल सिंह तोपवाल कार्यकारी जिलाध्यक्ष, गिरीश मेंदोला जिला सचिव, नरेश गोदियाल जिला आईटी अध्यक्ष मौजूद रहे।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in