श्री भरत मंदिर के महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को दी श्रद्धांजलि
श्री भरत मंदिर के महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को दी श्रद्धांजलि

श्री भरत मंदिर के महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश,11 जुलाई (हि.स.)। सर्वहारा नगर काले के ढाल में समाज सेविका चंद्रकांता जोशी ने श्री भरत मंदिर के पीठाधीश्वर महंत अशोक प्रपन्नाचार्य के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश शहर के सभी सरकारी संस्थाओं को बसाने का कार्य महंत ने किया। वे ऋषिकेश के चहुंमुखी विकास और उत्तराखंड की प्रत्येक आपदा में बढ़-चढ़कर सहयोग भी वह जीवनभर करते रहे। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा ने कहा कि उनका स्वभाव ऐसा था कि कोई भी व्यक्ति उनके पास सहायता के लिए पहुंचता था तो वह उनके दर से खाली हाथ नहीं लौटा। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के अध्यापक रंजन अंथवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान महंत ने श्रीभरत मंदिर परिवार की ओर से पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में राशन और आवश्यक सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई। सभा में चंद्रकांता जोशी ने कहा कि महंतजी ने कई निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया गया। क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले भरत मंदिर परिवार का संपूर्ण ऋषिकेश सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर विद्यावती ,रीना जोशी, बसंती ,आशा थपलियाल बाला देवी फूलमती, शर्मिष्ठा, रेखा कश्यप, स्वाति यादव, रेशमा, सावित्री घिल्डियाल, रेखा खेड़ा और कैलाशी मल्ला आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in