ashas-demonstrated-on-demand-for-safety-equipment-corona-allowances-etc
ashas-demonstrated-on-demand-for-safety-equipment-corona-allowances-etc

सुरक्षा उपकरणों, कोरोना भत्तों आदि की मांग पर आशाओं ने किया प्रदर्शन

नैनीताल, 31 मई (हि.स.)। आशा कार्यकत्रियों ने सोमवार को उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में बीडी पांडे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में कोरोना काल में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए हाथों में अपनी विभिन्न मांगे लिखी पट्टियां लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमला कुंजवाल ने कहा कि सरकार ने आशाओं को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तौर पर सीधे तौर पर कोरोना के बचाव के कार्य करने के कारण स्कीम वर्कर के रूप में फ्रंटलाइन वर्कर यानी प्रथम पंक्ति की योद्धा माना है, फिर भी उन्हें सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे है। साथ ही उन्हें ना ही वेतन दिया जाता है और ना ही कोई भत्ता ही। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों सहित सभी ‘स्कीम वर्कर्स’ को प्रतिमाह दस हजार कोरोना भत्ता, दस लाख की स्वास्थ्य बीमा गारंटी, सुरक्षा उपकरण, कोरोना वैक्सीन लगाने और बिना किसी शर्त के 50 लाख के जीवन बीमा का लाभ देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में हेमा पाठक, दीपक कनवाल, हेमा जोशी, गीता आर्य, सुमन बिष्ट, भगवती शर्मा, नीरू पुजारी, गीता नैनवाल, कुसुमलता सनवाल, दीपा अधिकारी, पुष्पा मेहरा, प्रेमा पंत, चंद्रावती, हेमा आर्य, राधा राणा, रामा गैड़ा आदि आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in