चमोली में सेना के दो जवान कोरोना पाॅजिटिव
चमोली में सेना के दो जवान कोरोना पाॅजिटिव

चमोली में सेना के दो जवान कोरोना पाॅजिटिव

गोपेश्वर (चमोली), 28 जुलाई (हि.स.)। चमोली में मंगलवार को सेना के दो जवानों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। यह दोनों कुछ दिन पहले आगरा से जोशीमठ पहुंचे थे। दोनों को आर्मी हाॅस्पिटल जोशीमठ में एकांतवास किया गया था। मंगलवार को इन दोनों जवानों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 85 हो गई है। इनमें से 82 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर लौट चुके हैं। चमोली जिला प्रशासन के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 186 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 4937 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 4423 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव तथा 85 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। 282 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों का जिले की सीमा पर ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in