Army is the protective shield of India's soul: Swami Chidanand Saraswati
Army is the protective shield of India's soul: Swami Chidanand Saraswati

सेना भारत की आत्मा का सुरक्षा कवचः स्वामी चिदानंद सरस्वती

ऋषिकेश,15 जनवरी (हि.स.)। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने सेना दिवस पर शुक्रवार को कहा है कि हमारी सेना भारत की आत्मा का सुरक्षा कवच है। यह देश और देशवासियों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को सलाम करने का दिवस है। सरस्वती ने कहा कि हमारे सैनिक प्रतिकूल परिस्थितियों में रात-दिन सीमाओं पर साहस के साथ खड़े रहते हैं ।हम सब की रक्षा करते हैं। उनके पास अत्याधुनिक हथियार हों या न हो परन्तु भारत माता की रक्षा करने वाला साहसी हृदय जरूर है। यह हमारे सेना का साहस ही है कि आज हम सभी सुरक्षित हैं। यह केवल सेना का फर्ज ही नहीं बल्कि बड़ी उपलब्धि भी है। उन्होंने कहा कि सैनिक भी किसी संत से कम नहीं क्योंकि सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिये लड़ता है और संत अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए जीवन भर प्रयत्न करता है। जीवन भर लड़ता है। हमारी सीमायें बचेंगी तो संस्कृति भी बचेगी। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in