अरिहंत हॉस्पिटल ने एसडीआरएफ कर्मियों को किया कोरोना वारियर्स से सम्मानित
अरिहंत हॉस्पिटल ने एसडीआरएफ कर्मियों को किया कोरोना वारियर्स से सम्मानित

अरिहंत हॉस्पिटल ने एसडीआरएफ कर्मियों को किया कोरोना वारियर्स से सम्मानित

देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। अरिहंत हॉस्पिटल, धर्मपुर ने आज एक कार्यक्रम में एसडीआरएफ के 20 कर्मियों को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अरिहंत हॉस्पिटल के संस्थापक एवं निदेशक अभिषेक जैन द्वारा एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट को एक पेंटिंग भेंट करने के साथ हुआ। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की यह खूबसूरत पेंटिंग मिनर्वा इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा बनाई गई है।अरिहंत हॉस्पिटल के निदेशक ने कोरोना से जंग में जनसमुदाय को बचाने एवं जागरूक किये जाने के लिए एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों की सराहना की। अरिहंत हॉस्पिटल द्वारा एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट, इंस्पेक्टर जगदीश चंद पन्त, वेदप्रकाश भट्ट, सब इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक, प्रमोद रावत, भूपेंद्र गुसाई, बलबीर सिंह, विजय रायल राणा, नीरज शर्मा, हेडकांस्टेबल पंकज घिल्डियाल परविंदर धस्माना, आरक्षी पवन रेठान, विनीत कुमार, संजय रयान, जगदीश नैनवाल, मोहित कुमार, सुनील सजवान, भगत सिंह, सुरेंद्र शर्मा, युद्धवीर सिंह और गजेंद्र भट्ट को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेनानायक तृप्ति भट्ट ने अरिहंत परिवार का धन्यवाद देते हुये कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में कोरोना योद्धाओं के आत्मविश्वास को संस्थाओं के आपसी सामंजस्य एवं सम्मान से ऊर्जा मिलती है एवं आम जनमानस की सहायता में बेहतर पथ प्राप्त होता है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in