anoop-jalota-deepika-chikhaliya-participated-in-parmarth-ganga-aarti
anoop-jalota-deepika-chikhaliya-participated-in-parmarth-ganga-aarti

अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया ने परमार्थ गंगा आरती में हिस्सा लिया

ऋषिकेश, 15 फरवरी हि.स.। परमार्थ गंगा आरती में भजन सम्राट अनूप जलोटा, धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया और धारावाहिक शकलका बूम बूम आदि की अभिनेत्री और एंकर एकता जैन ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने परमार्थ निकेतन पधारी फिल्म ‘हिन्दुत्व’ की टीम को शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि फिल्म हिन्दुत्व के माध्यम से लोग देवभूमि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य एवं सुरम्य प्राकृतिक वातावारण को जान पायेंगे। भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने में साहित्य और सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिये फिल्मों और धारावाहिक के माध्यम से जो दिखाया जाता है वह राष्ट्रभक्ति एवं एकता की भावना को बढ़ाने वाला हो। भजन सम्राट अनूप जलौटा ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में प्रयागराज कुम्भ में बिताये पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि महाभारत में, भगवान कृष्ण कहते हैं, कि ‘जो कुछ करना है, वह सब कुछ करो, लेकिन लालच, अहंकार, वासना और ईष्या के बिना व प्रेम, करुणा, विनम्रता और भक्ति के साथ। जब भी स्वामी से मिलता हूं तो उन्हें देखकर मुझे भगवान कृष्ण का यह संदेश चरितार्थ होते दिखता है, उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुये पर्यावरण, राष्ट्र, संस्कृति और मानवता की सेवा के हेतु जो योगदान दिया वह अद्भुत है।' दीपिका चिखलिया ने कहा कि अक्सर हमें लगता है कि हम बेहद व्यस्त जीवन जीते हैं और हमें लगता है कि हमारे पास खुद के लिए भी पर्याप्त समय नहीं है परन्तु परमार्थ निकेतन जैसे आध्यात्मिक व पवित्र स्थान पर आकर यहां की दिनचर्या ने खुद से जुड़ने और जानने का मार्ग दिखाया। एकता जैन ने अपने धारावाहिक की शूटिंग परमार्थ निकेतन और परमार्थ गंगा तट पर की। इस दौरान उन्होंने सुश्री गंगा नन्दिनी से भेंट कर आश्रम में होने वाली आध्यात्मिक, पर्यावरणीय और सेवा कार्यो के विषय में जाना। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन अत्यंत मानसिक शान्ति देने वाला स्थान है। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in