anita-mamgani-praised-the-government39s-decision
anita-mamgani-praised-the-government39s-decision

अनिता ममगांंई ने सरकार के फैसले को सराहा

ऋषिकेश, 23 फरवरी (हि.स.)। महापौर अनीता ममगांई ने उत्तराखंड सरकार के पति की पैतृक सम्पत्ति में पत्नी को सहखातेदार बनाए जाने के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक निर्णय करार देते हुए मुख्यमंत्री का साधुवाद किया है। महापौर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र प्रेषित कर उनका आभार जताया है। महापौर ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के प्रयासों के बीच नूतन वर्ष के तोहफे के रूप में पति की पैतृक संपत्ति में सहखातेदार का हक देने का निर्णय एक ऐतिहासिक है । इसके साथ ही तलाकशुदा और संतानहीन बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में अधिकार दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in