angry-congress-workers-staged-strike-in-kankhal-market
angry-congress-workers-staged-strike-in-kankhal-market

कनखल बाजार में तोड़फोड़ से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया

हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। कनखल ब्लॉक कांग्रेस द्वारा व्यापारियों के समर्थन में एक दिवसीय धरना देने के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले दस दिनों से व्यापारियों का कामकाज ठप है। पुलिस थाने से लेकर कनखल चौक तक निर्माण कार्य के लिए सड़क तोड़ दी गई, जिसके कारण व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि कुंभ शुरू हो गया और विकास कार्य खत्म नहीं हो रहे। प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही। लूट खसोट का कार्य चल रहा। बिना आपसी सामंजस्य के विभाग कार्य कर रहे। पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल और प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि पहले कोरोना के कारण व्यापार बंद रहा। अब शुरू हुआ तो तोड़फोड़ के कारण त्राहि-त्राहि हो गई। प्रशासन के खिलाफ बोलने वालों पर मुकदमे हो रहे हैं। कमीशनखोरी हरिद्वार को ले डूबेगी। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा। पूर्व जिला अध्यक्ष विकास चौधरी और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए जा रहे व्यापारियों पर प्रशासन ने मुकदमे दर्ज कर दिए। व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा। कुंभ भगवान को समर्पित होता है लेकिन केबिनेट मंत्री और उनके समर्थक कुंभ के पैसों को भी लूट रहे। इस अवसर पर हरिद्वार में व्यापारियों पर हुए मुकदमे वापस लेने का प्रस्ताव भी पास किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in