ambulance-will-play-an-important-role-in-saving-lives-chief-minister
ambulance-will-play-an-important-role-in-saving-lives-chief-minister

जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाएंगी एम्बुलेंस: मुख्यमंत्री

देहरादून, 07 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि एम्बुलेंस राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को भी कम किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से राजमार्ग घटना प्रबंधन के लिए उत्तराखण्ड राज्य को 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बुनियादी चिकित्सा उपकरणों से लैस यह 2 एम्बुलेंस राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में एक त्वरित बचाव उपकरण के साथ ही मोबाइल डिस्पेंसरी के रूप में इस्तेमाल की जा सकेंगी। उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से बुधवार को उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए एम्बुलेंसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in